किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया भ्रमण

सहारनपुर। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में स्कूल ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंटल साइंसेज विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का भ्रमण किया, इस किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय की ओर से लगभग 35 छात्र व 3 शिक्षक शामिल रहे। 

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न जैविक और अजैविक प्रतिरोधी पौधों, नवाचार, और अनुसंधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में जागरूकता प्राप्त कराना था। 17 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले में सरकारी विभाग जैसे गन्ना, कृषि, उद्यान, सिंचाई, आदि के अलावा बीज और पेस्टिसाइड वह कृषि यंत्र बनाने वाली कंपनियों के स्टॉल आकर्षण का मुख्य केंद्र बने, जिसके द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में बहुमूल्य जानकारी को प्राप्त किया ।    

इस किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के भ्रमण के लिए शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व स्कूल विभागध्यक्ष डॉ. शिवानी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए इस मेले के भ्रमण के लिए आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस किसान मेले के द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र कृषि क्षेत्र में नए अनुभव प्राप्त कर उनको अपने व्यावहारिक जीवन में प्रयोग कर सकेंगे तथा किस प्रकार फर्टीलाइजर क्षेत्र में नए कार्य हो रहे है, उनको भी जान सकेंगे।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह  ने छात्रों एवं आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी में देश भर से विभिन्न किसान व छात्र प्रतिभाग करेंगे, जिनको आधुनिक खेती व कम लागत में बेहतर फसल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जाएगी। ये जानकारी निश्चित ही छात्रों में कार्याे के प्रति नई ऊर्जा का विकास करेगी। इस भ्रमण में डॉ. मोहम्मद वसीम, डॉ. विकास कुमार, श्री विवेक शुक्ला, श्री आनंद कुमार आदि शिक्षकगण शामिल रहे।