दीदारगंज /आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिले में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए कई थाना प्रभारियों का किया अस्थंतरण जहां डी आई जी के निर्देश पर दीदारगंज की थाना प्रभारी नदीम अहमद फरीदी को गैर जनपद तो थाना मेहनाजपुर प्रभारी अनिल कुमार सिंह को थाना दीदारगंज को सम्हालने की सौंपी कमान वहीं नवनियुक्त थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने थाने का पदभार ग्रहण करते हुए कहा की क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी गरीबों मजलूमों व फरियादियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है अपनी हर समस्या हमें बेफिक्र होकर अवगत कराएं उसे निस्तारण कराया जाएगा।
नए थानाध्यक्ष ने संभाली दीदारगंज की कमान