गाजे बाजे के साथ ब्लाक पर पहुंची मेरी माटी मेरा देश की कलश यात्रा

मार्टिनगंज /आजमगढ़ : मार्टिनगंज ब्लाक कैंपस में गाजे बाजे के साथ सचिव व ग्राम प्रधानों ने लेकर पहुंचे मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा जहां सिकरेटरी अमीत यादव व सचिव ओमेंद्र मोहन सिंह ने बताया की यह मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलेगा। 

जिसमे आज हम सचिवों द्वारा ग्राम सभा लासडा खुर्द, लासडा कला,कुंभ, कोहरौली, पिछौरा, देहदुवार,तिराहुतिपुर,फतुही आदि गांवों से कलश यात्रा लेकर ब्लाक पर पहुंचे है जिसमे हर ग्राम सभाओं से दो कलश है जहां एक में मिट्टी व दूसरे में चावल है जिसे ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं से इकट्ठा करके जिला मुख्यालय भेज दिया जायेगा और वहां से दो दो बड़े कलश में एकत्रित करके राजधानी लखनऊ व देश की राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा। 

जिसका समापन अमृत म्होत्सव कार्यक्रम के दौरान होगा जहां मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा में उपस्थित रहे सचिव राजकरन कैथल, ग्राम सभा लसडा खुर्द प्रधान पति सुनील राजभर, लसडा कला प्रधान पति विजय पाल,कुंभ ग्राम प्रधान संजय आर्य,कोहरौली प्रधान सुरेश यादव,पिछौरा प्रधान प्रतिनिधि अंजनी त्रिपाठी, देहदूवार प्रधान अंगद राजभर, तिराहुतीपुर प्रधान शरद सिंह, फतुहीं ग्रामप्रधान पति मुन्ना आदि।