गोवंश के संरक्षण व्यवस्थापन व उनके मौत पर अफसरो की लापरवाही आये दिन हो रही उजागर

कानपुर देहात : जनपद में आवारा घूम रहे गोवंशों के संरक्षण को लेकर लगातार अफसरो द्वारा की जा रही कवायत महेज खाना पूरी पर ही आश्रित है गोवंश लगातार सड़कों व खेतों में घूम घूम कर आम जनमानस को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में नए-नए प्रयोग कर कार्यवाहियों के नाम पर इतश्री कर रहे हैं और तो और संरक्षित गोवंशों व बाहर सड़कों पर घूम रहे गोवंशों की मृत्यु के बाद उनके शवो को कुत्ते नोचने की आए दिन फोटो व वीडियो स्थानीय जनो द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल भी होते है। जिसपर मीडिया भी इन खबरो को प्रकाशित कर अफसरो को नीद से जगाने का काय कर रहे हैं किंतु इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई तो दूर इसका संज्ञान भी नहीं लिया जाता गौशालाओं के अंदर से लेकर बाहर तक के वायरल होने वाले वीडियो के माध्यम से पुष्टि हो जाने के बावजूद जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। 

अगर हम अफसरो की बात करें तो लगातार जिला विकास अधिकारी काफी समय से गौशालाओ मे संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण एवं बाहर घूम रहे गोवंशो को संरक्षित करने के मामले में लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं किंतु समीक्षा के बावजूद इसका असर धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है अगर हम इस मामले में भी औपचारिकता कहें तो गलत न होगा यही नहीं ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान की लापरवाही सिद्ध होने के बावजूद कुछ सचिवों पर तो हल्की फुल्की जवाब देही तय की जाती है और कुछ सचिवों को पुचकारने का भी कार्य करने के मामले में आरोप भी लग रहे हैं। 

दरअसल यह मै नहीं ग्राम सचिव ही इस बात को कहते दिखाई दे रहे हैं जहां एक ओर मैथा विकासखंड के रैपालपुर की गौशाला में मृत्यु हुए गोवंशों में कुछ गोवंशो के शव क्षतविक्षत अवस्था मे मिले जानकारी दी गयी उन्हें देखकर स्थानीय जनों का कहना था कि  शव को कुत्तो ने अपना निवाला बना लिया है आखिर इस मामले में किसकी लापरवाही रही वही इस मामले में एक और मामला जुड़ गया है जो सिकंदरा क्षेत्र के राजपुर रोड पर सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों में कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने अज्ञात कारणो से सड़क पर ही गोवंश ने दम तोड दिया। 

जहां उनके साथी गोवंशो ने मृत पड़े गवंश को सूंघकर सड़कों से गुजरने वाले लोगों से शायद न्याय की गुहार लगाते दिखायी दिये यही नहीं सड़क पर मृत्यु पड़े गोवंश पर कुछ कुत्ते भी मडराते दिखे जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है हालांकि उक्त संबंधी मामलों में नागराज दर्पण न्यूज़ ग्रुप इसकी पुष्टि नहीं करता  ऐसे हालातो में जनपद में गोवंशो का संरक्षित करने का अभियान जारी है यही नहीं सीडीओ भी लगातार गो संरक्षण के मामले में गम्भीरता लेते हुए निर्देश भी दे रही है जबकि डीएम ने भी आते ही व्यवस्था को सुधारने के मामले मे नये प्रयोग किये। 

जनपद में संचालित गौशालाओं की व्यवस्थाओं को लेकर 80 नोडल अधिकारी बनकर व्यवस्था सुधारने पर जोर दे रहे हैं किंतु इस मामले में भी लापरवाहियां प्रकाश में आई हैं आज भी तृतीय बुधवार को गौशालाओं का निरीक्षण अभियान होगा पिछले दो बुधवारों के निरीक्षण मे सबसे अहम बात तो यह है कि अभी तक सभी गौशालाओं में नामित नोडल अधिकारी गौशालाओं तक नहीं पहुंचे हैं और तो और कुछ अधिकारियों ने स्वयं न जाकर अपने से अधिकारियों को भेज कर नोडल के जांच करते हुए दफ्तर में ही बैठकर हस्ताक्षर कर जांच रिपोर्ट भी भेजने का कार्य किया। 

यही नहीं कुछ नोडल अधिकारियों द्वारा गौशालाओं में मिली खामियों को जिम्मेदार अधिकारियों को ठीक करने के निर्देश भी दिए थे किंतु पुर्ननिरीक्षण में वही कमियां नोडल अधिकारियों को फिर से सामने मिली इन स्थितियों में ना तो संरक्षित गोवंश को पर्याप्त आहार मिल पा रहा है और ना ही सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशों को संरक्षित किया जा पा रहा है जबकि इस मामले में अधिकारी भी गोल-माल जवाब दे रहे हैं।