'एनिमल' का सॉन्ग 'हुआ मैं' जारी

संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'एनिमल' 1 दिसंबर को रिलीज होने को तैयार है, जिसके पोस्टर से लेकर टीजर ने धमाल मचाया हुआ है। वहीं अब इस फिल्म का पहला रोमांटिक गाना सामने आ गया है।रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'एनिमल' का सॉन्ग 'हुआ मैं' संगीतप्रेमियों को काफी पसंद आ रहा है। राघव चैतन्य अपनी आवाज ने इस गाने में प्योर इमोशन क्रिएट किया है। 

उनके स्वर भावनाओं को स्पष्ट रूप से चित्रित करते हैं । राघव चैतन्य के जुनून से प्रेरित, प्रीतम की रचना, सद्भाव और तीव्रता को पूरी तरह से संतुलित करती है। प्रशंसक और उत्साही लोग प्रीतम के इनोवेशन  की सराहना करते नहीं थक रहे हैं, उनकी धुनें आत्माओं को छूती है और लंबे समय तक दिलों के करीब होती है और वो इस गाने को गुनगुनाते रहते हैं।

 'हुआ मैं ' से एक बार फिर प्रीतम ने अपना लोहा मनवाया है। इस लव सॉन्ग में न केवल बेहद खूबसूरत धुन है, बल्कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के बीच शानदार केमिस्ट्री भी है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी लीड किरदार में हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

https://youtu.be/5V04DETPF0o?si=Wee7ioN_Fs5mSXGa