05 लाभार्थियों का अपने समक्ष बनवाया गोल्डेन कार्ड
प्रातः से देर शाम तक ईकेवाईसी कार्य करने के दिये निर्देश
बहराइच । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी कार्य के लिए संचालित अभियान एवं आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा के ग्राम पंचायत मसीहाबाद का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में संचालित किये जा रहे कैम्प के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम की जरीना, लाईक खान, जोहरा बीबी आदि से आयुष्मान गोल्डेन कार्ड सत्याप किया तथा अपने समक्ष अजीम खां, अमीरे, जाहीदा, तब्बसुम, शरीफन, गोमती देवी व रूबीना का गोल्डेन कार्ड भी बनवाया।
इस अवसर पर डीएचआईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत के 60 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों के लगभग 400 परिवारों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाना है जिसमें से अब तक 38 लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। इसके अलावा ग्राम के 08 वरिष्ठ नागरिकों में से 04 वरिष्ठ नागरिको का भी गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। उन्होनें यह भी बताया कि एक माह में पूरे जनपद में लगभग 01 लाख 40 हजार लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम के सभी अवशेष पात्र लोगों का शत प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनाया ताकि सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना का लाभ गरीब व असहाय लोग प्राप्त कर सके। इसके पश्चात् ईकेवाईसी कार्य के सत्यापन के दौरान बताया गया कि ग्राम पंचायत में 319 कृषक लाभार्थी है जिसमें से 64 किसानों का ईकेवाईसी पेन्डिग है।
इसमें से अब तक 20 लोगों का ईकेवाईसी किया गया है 07 किसानों की मृत्यु हो गयी है तथा 06 किसान बाहर रहते है जिन्हे ईकेवाईसी कराने के लिए सूचित कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक ईकेवाईसी का कार्य किया जाय ताकि शतप्रतिशत पात्र किसानों का ईकेवाईसी कार्य पूर्ण हो सके।
निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों ने डीएम को बताया कि कामन सर्विस सेण्टर की उन्हें जानकारी नहीं है इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा बीडीओ को निर्देश दिये गये कि निर्धारित स्थान पर कार्य न करने वाले सीएससी संचालकों का निरस्तीकरण का प्रस्ताव भेजवाएं। इस अवसर पर प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, बीडीओ चित्तौरा सौरभ त्रिपाठी, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, डीएचआईओ बृजेश सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी चित्तौरा डॉ प्रताप गौतम व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी, प्रधान प्रतिनिधि सलमान सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।