सहारनपुर । उत्तर रेलवे नाटक क्लब माल गोदाम रोड द्वारा श्री राम बारात शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई । जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्री राम बारात का स्वागत किया गया झांकियां दर्शकों का मन मोह रही थी। बैंड बाजो की धुन पर लोग नाचते गाते जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।
शोभा यात्रा अवधपुरी( उत्तर रेलवे नाटक क्लब) से प्रारंभ होकर शिवपुरी, पटेल नगर वापस माल गोदाम रोड होते हुए मिथिला पुरी उत्तर रेलवे नाटक क्लब में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां धूमधाम से भगवान श्री राम का विवाह माता सीता के साथ हुआ।
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना कुतुब शेर के प्रभारी चंद्रसेन सैनी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। प्रभु राम के सारथी बनने का सौभाग्य समाजसेवी दिनेश माहेश्वरी को मिला स्वामी दीपांकरजी महाराज व पंडित अभिषेक कृष्णात्रिय ने अपने शुभ आशीष के साथ सभी की मिलने कराई।
भगवान राम की बारात में मुख्य रूप से नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ,भारत करनवाल अजय त्यागी ,महेंद्र तनेजा ,सरदार कुलवंत सिंह भाटिया, संजीव शर्मा ,पंकज बजाज ,सार्थक वालिया ,पवन भट्ट, विपिन सैनी ,आशु सिंधु, दिनेश जैन बल्ली, मुरली खन्ना,संजीव गख्कड, सुशील कक्कड़ ,हनी वर्मा, आलोक अग्रवाल ,राहुल साहू, मुकेश दत्त ,यशपाल त्रेहन सरदार राजेंद्र सिंह कोहली पार्षद राजीव आनंद योगेश शर्मा,अनिल धवन, सनी शर्मा जीएस बब्बर, मनोज चितकारा ,रमन चावला, रवि बक्शी सरदार कंवल जीत सिंह कालड़ा आदि उपस्थित रहे इस भव्य राम बारात वह समारोह का सफल संचालन उत्तर रेलवे नाटक क्लब के प्रधान रवि जुनेजा ने किया।