ऋषि कन्या वेदवती से रावण के श्रापित होने एवम श्रवण लीला का भावपूर्ण मंचन

अंधे मात-पिता के पुत्र श्रवण की हत्या पर दर्शक हुए भावुक

सहरानपुर। राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क रामलीला मंच के पहले दिन वेदवती संवाद एवं श्रवण लीला का भाव पूर्ण मंचन किया गया। प्रभु श्री राम की स्मृति में ऋषि कन्या वेदवती को अकेला पाकर लंकाधिपति रावण उसे अपना बनाने का कुत्सित प्रयास करता है तो उससे कुपित होकर वेदवती रावण को श्रापित करती है। वेदवती की भूमिका में टीवी कलाकार मंजू एवम रावण की भूमिका में कार्तिक वत्स ने उत्कृष्ट अभिनय किया। 

राजा दशरथ के द्वारा आखेट करते समय भूलवश शरण कुमार को जल भरते हुए तीर से घायल करने एवं उनसे अनजाने में हुए अत्याचार को लेकर पश्चाताप की मार्मिक लीला देख दर्शको की आंखे नम हो गयी। श्रवण की भूमिका में आशु सहगल तथा दशरथ की भूमिका में मनदीप ने सहज अभिनय से दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी। राम लीला का शुभारंभ श्री गणपति जी की आराधना से किया गया। 

आयोजन को सफल बनाने में प्रधान चौधरी जोगेंद्र, महामंत्री गुरदीप सिंह बावा, गुरमीत सिंह शंटी,विक्रांत सैनी, नवदीप आनंद ,का  उल्लेखनीय योगदान रहा। संगीत एवं रूपसज्जा भी बेहद कर्णप्रिय एवं मोहक रही। सशक्त मंच संचालन रमेश चंद्र छबीला, राकेश वत्स, विनय वत्स ने संयुक्त रूप से किया।