डीएम की अयक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति की बैठक

बहराइच । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय श्रम बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी को निर्देश दिया कि पंचायत भवनों पर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित वाल राईटिंग करायी जाये ताकि योजनाओं की पात्रता रखने वाले ग्रामवासी श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ प्राप्त कर सकें।

 डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जिले के श्रमिकों को आवासीय योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने हेतु आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में आवासीय योजना को पुनः प्रारम्भ करने हेतु डीएम की ओर से शासन को पत्र भेजवाया जाय।

श्रम विभाग द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि ब्लाकों के माध्यम से सत्यापन कराया जाय। 

सहायक श्रमायुक्त को निद्रेष दिया गया कि विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं में कार्य करने वाले श्रमिकों, मनरेगा जाबकार्ड धारकों, बेसिक शिक्षा विभाग के रसोईयों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहासिकाओं का भी विभाग में पंजीकरण कराया जाय ताकि इस श्रेणी के पात्र व्यक्ति श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

निर्माण अधिष्छान पंजीकरण एवं सेस वसूली की समीक्षा के दौरान सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि 01 अप्रैल से 30 सितम्बर 2023 तक 276 अधिष्ठानों का पंजीकरण किया गया है जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में उपकर वसूली लक्ष्य 08 करोड़ के सापेक्ष रू. 04 करोड़ 04 लाख 56 हज़ार 926 है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर अधिक से अधिक वूसली की जाय ताकि समयान्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति हो सके। उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2023-24 हेतु 735 आवेदन पत्र भुगतान हेतु स्वीकृत किये गये हैं। 

सहायक श्रमायुक्त ने बताया कि मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत 722 तथा कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 771 आवेदन जांच एवं कार्यवाही हेतु अवशेष हैं जिनके निस्तारण हेतु प्राथमिकता पर कार्यवाही की जा रही है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर., मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, एलआरएलएम के रामेन्द्र कुशवाहा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, ईऋओ. प्रमिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बृजमोहन मातनहेलिया, अशोक मातनहेलिया, योगेन्द्र मणि त्रिपाठी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।