लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थानान्तर्गत कटकावली गांव निवासी अजय सिंह पुत्र सालिकराम सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र सत्रह वर्षीय अमित सिंह शुकुलपुर स्थित एक कॉलेज के अध्यापक से कोचिंग पढ़ता है। प्रतिदिन की तरह वह बारह अक्टूबर को भी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अजगरा पूरे नेवाजी कोचिंग पढ़ने गया था।
वापस न लौटने पर परेशान परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन किया लेकिन छात्र का कहीं पता न चल सका। परेशान पीड़ित परिवार ने पुलिस को छात्र के गायब होने की तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।