स्मार्ट सिटी की सड़कों के गड्ढे में गिरा मोटरसाइकिल सवार

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी बना देने का दावा करने वाली नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता पड़ रहा है। पूरे शहर की बात करें तो कई सालों से शहर की सड़के खुदी पड़ी हुई है जिसका परिणाम यह है कि टूटी सड़कों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है प्रदूषण बढ़ रहा है और व्यापारियों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। वही बीती रात स्मार्ट सिटी के 15 फीट गहरे गड्ढे में एक मोटरसाइकिल सवार गिर गया जिसे राहगीरों ने रस्सी से रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

 यह घटना भगत सिंह मार्ग पर हुई। युवक को आसपास मौजूद राहगीरों ने रस्सी से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। वही इस विषय में जब एक व्यापारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर निगम की इस लापरवाही होने वाले प्रदूषण की वजह से आधे से ज्यादा लोग सास की समस्या से पीड़ित है लेकिन शिकायत के बाद भी नगर निगम द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।