ब्यूरो /रेवती (बलिया) : रेवती अस्पताल में जांच में मिले एक दर्जन डेंगू के पाज़िटिव मरीज़ सोमवार की वजह से सीएचसी पर मरीजो का काफ़ी दबाव रहा। ओपीडी में लगभग 300 मरिज आए। 60 मरिजों की एन एस वन एंटीजन रैपिड टेस्ट में एक दर्जन मरिज पाज़िटिव डेंगू के संदिग्ध मिले।
इसमे शिवम,आरती देवी, देवरतिया देवी,रागीनी पांडेय आदि आधा दर्जन कस्बा रेवती के शेष दियरांचल के अलग अलग गांवों के रहे। पीड़ित मरीजों को सीएचसी पर भर्ती कर उन्हें पानी ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। मरिजों के दो रूम है जिसमें तीन, तीन बैड लगे हैं। मरिजों को ग्लूकोज चढवाऩे के लिए बेड खाली होने का इन्तजार करना पड़ रहा है। एक कक्ष में सिलिंग फेन लगा है।
दूसरे कक्ष में फेन बंद पड़ा था। चिकित्साधिकारी डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि ऊपर दूसरे मंजिल पर बेड है किन्तु स्टाप (हैन्ड) की कमी के चलते नीचे ही सबका इलाज चल रहा है। मरिजों के समय से दवा लेने व आराम करने एक सप्ताह में राहत मिल जा रही है।
डेंगू पीड़ित वार्ड नं 14 निवासी टिक्कू केशरी व्यवसायी ने बताया कि तीन दिन पहले अस्पताल में जांच में लक्ष्मण पाएं जाने पर घर दवा इलाज करा रहा हूं। प्लेटलेट्स भी कम हो गया था। अब धीरे धीरे स्वस्थ्य हो रहा हूं। दवा के साथ कीवि , पपीता,अनार के सेवन से प्लेटलेट्स अब बढ़ रहा है।