नयी दिल्ली : इजरायल-हमास के बीच युद्ध के कारण दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट है लेकिन इस युद्ध के चलते गौतम अडानी की लिस्टेड कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का स्टॉक भी औंधे मुंह जा गिरा है। अडानी पोर्ट्स का शेयर 4.50 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है और स्टॉक 800 रुपए के नीचे जा फिसला है।
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर भी इजरायल और हमास युद्ध से प्रभावित हुआ है क्योंकि इजरायल में जो हायफा पोर्ट है उस पर अडानी पोर्ट्स का मालिकाना हक है। पिछले क्लोजिंग प्राइस 830.75 रुपए के लेवल से अडानी पोर्ट्स का स्टॉक सोमवार के ट्रेडिंग सेशन में 793 रुपए यानि करीब 37 रुपए या 4.54 फीसदी नीचे जा लुढ़का है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी इंडेक्स में अडानी पोर्ट्स के स्टॉक में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण युद्ध के चलते व्यापार प्रभावित होने के आसार हैं तो इस युद्ध के चलते इजरायल के पोर्ट्स का ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है जिसमें अडानी पोर्ट्स का हायफा पोर्ट्स का ऑपरेशन भी शामिल है। इसी के चलते अडानी पोर्ट्स के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
अडानी पोर्ट्स उत्तरी इजरायल में स्थानीय कंपनी के साथ मिलकर हायफा पोर्ट को ऑपरेट करती है। इसी वर्ष जनवरी 2023 में अडानी पोर्ट्स ने हायफा पोर्ट को 1.2 बिलियन डॉलर में खरीदा था। हायफा पोर्ट इजरायल का प्रमुख पोर्ट है जिसके जरिए वहां का 99 फीसदी गुड्स समुद्री रास्ते से देश के बाहर या अंदर लाया या भेजा जाता है।