स्वरा ने किया फिलिस्तीन को सपोर्ट

इस्राइल और हमास के बीच शनिवार सुबह से युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के करीब 1000 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में अमेरिका और नेपाल सहित अन्य देशों के नागरिक भी शामिल है। वहीं इस हादसे पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो चुके हैं। सोशल मीडिया जहां एक तरफ कुछ लोग ऐसे हैं जो खुले तौर पर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फिलिस्तीन को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस जंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हाल ही में स्वरा भास्कर ने फलस्तीन और इस्राइल के बीच चल रही लड़ाई पर अपना रिएक्शन देते हुए अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि-'अगर आपको तब शॉक नहीं लगा जब इस्राइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया, जब इस्राइलियों ने फलस्तीन के लोगों के घर तबाह किए और जबरदस्ती छीन लिए, फलस्तीन के बच्चों और टीनएजर्स को नहीं बख्शा, करीब 10 सालों तक लगातार गाजा पर अटैक किया और बमबारी की तो मुझे इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोगों का ये कृत पाखंड भरा लग रहा है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कई सारे लोगों के पोस्ट भी शेयर किए हैं।'

वहीं इन दोनों देशों के बीच चल रही जंग के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुरी तरह फंस गई थीं। एक्ट्रेस वहां 'हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने गई थीं। इस फिल्म फेस्टिवल में नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' दिखाई गई। लेकिन इसी बीच वहां जंग छिड़ गई और नुसरत वहां फंस गईं। हालांकि अभिनेत्री अब सुरक्षित वापस लौट चुकी है।

बता दें कि इस्राइलमें शनिवार को हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर में हड़कंप मच गया है। हमास के हमले में इजरायल में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। हमास ने शनिवार को इजरायल पर 5 हजार रॉकेट दागे थे। इसके बाद इस्राइल और हमास के बीच जंग छिड़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इस्राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) और हमास के बीच गोलीबारी तेज होने से सैकड़ों फलस्तीनी भी मारे गए हैं और हजारों की संख्या में लोग घायल हैं।