आजमगढ़ । दिनांक 14 अक्टूबर 23 मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य के क्रम में संचालित किये जा रहे हैं। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश के क्रम में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व सूत्रधार संस्थान आज़मगढ़ द्वारा जनपद आज़मगढ़ के कुल छः विकास खंडों क्रमश: पल्हनी, रानी की सराय, मुहम्मदपुर, सठियांव, जहानागंज,व बिलरियागंज के दो दो गांवों में विगत 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नुक्कड़ नाटक अमृत कलश यात्रा भारत गौरव गाथा का मंचन किया गया ।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को याद किया गया। साथ ही उपस्थित जन समूहों को पंचप्रण की शपथ भी दिलवाया गया । जिसके तहत सन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी लिया गया । इस कार्यक्रम में रंगकर्मी ममता पंडित, सूरज यादव, आशीष, सत्यम, आँचल, अनिल, विशाल, करन, गोपाल चौहान, गोपाल मिश्रा, शुभम सिंह, रंजीत कुमार, सुमन, दीक्षा, अंगद, संदीप, हर्ष, आदि रंगकर्मियों ने प्रतिभाग किया।