फ्लिपकार्ट कंपनी में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, कैशियर सहित तीन गिरफ्तार

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी में चोरी करने के आरोप में कंपनी के कैशियर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 4 लाख रुपए नगद और कीमती सामान बरामद किया है। 

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी में कैशियर के रूप में काम करने वाले पीकेश तथा उसके दोस्त रविंद्र यादव और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने चार लाख 5 हजार 230 रुपए नगद, फ्लिपकार्ट कंपनी से चोरी किए गए 10 डब्बे, जिसमे लाखों रुपए कीमत का सामान रखा है, आदि बरामद किया है। 

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी पीकेश फ्लिपकार्ट कंपनी में कैशियर है और उसने अपने साथियों के संग मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीकेश ने रविंद्र और अंकित को तिजोरी की चाबी दी तथा वहां से चला गया। 

दोनों आरोपी कंपनी में आए तथा चोरी की घटना को अंजाम देकर चले गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पांच अक्टूबर को फ्लिपकार्ट कंपनी के एरिया मैनेजर प्रदीप यादव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यह कंपनी सेक्टर 57 में है।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत 6 लोगों की हत्या के 8 दिन बाद सोमवार को राजस्व टीम ने ग्राम सभा की जमीन की पैमाइश की जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों को मौके से हटा दिया। इस बीच, रुद्रपुर के फतेहपुर ग्राम सभा सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से सोमवार से अगले एक महीने तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।