पीड़ित ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ दी तहरीर
लूट की घटना को पुलिस बता रही संदिग्ध
लालगंज, प्रतापगढ़। फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण का कारोबार करने वाले व्यवसायी को तमंचा दिखाकर बाइक सवार बदमाशों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। घटना को लेकर पीड़ित ने तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। इधर पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।
नगर के शीतलमऊ वार्ड निवासी नंदलाल कौशल पुत्र शंभूनाथ कौशल गांव गांव फेरी लगाकर सोने चांदी के बने आभूषणों का कारोबार करता है। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक से धधुआ गाजन जा रहा था। आइन्सटीन पब्लिक स्कूल से करीब सौ मीटर पहले वह अपनी बाइक खड़ी करके लघुशंका करने चला गया।
आरोप है कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और पीड़ित व्यापारी की बाइक को लेकर जाने लगे। इसी बीच बदमाशों को बाइक ले जाते देख शोर मचाते पीड़ित व्यापारी दौड़ा तो बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उसे धमकी दी। इससेे व्यापारी सहम गया और बदमाश उसकी बाइक व उसमें रखे लाखों के सोने चांदी के आभूषण लेकर भाग निकले।
पीड़ित के अनुसार बदमाश उसकी बाइक व बाइक की डिग्गी में रखा छः किलोग्राम चांदी व डेढ़ सौ ग्राम सोने से बना आभूषण लूट ले गये। पीड़ित के अनुसार इससे पूर्व भी उसके साथ तीन बार चोरी व लूट की घटनाएं हो चुकी हैं।
पीड़ित ने कोतवाली आकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि मामले में सीसी फुटेज खंगाला जा रहा है और आसपास के लोगों से भी घटना के बाबत पूछताछ की जा रही है। लूट की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जांच के बाद उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।