सहारनपुर। नगर निगम के सभी कार्याे को ऑन लाइन करने की दिशा में निगम ने आज एक और कदम आगे बढ़ा दिया गया है। नगर निगम के कर संग्रह कमचारी (टीसी) अब घरो से मशीन के जरिये टैक्स संग्रहित करेंगे। आज अपने कार्यालय में नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने इस मशीन का डेमो देखा और मशीनों के माध्यम से ही टैक्स एकत्रित करने के निर्देश दिए।
अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने बताया कि नगर निगम परिसर में टैक्स खिड़की पर टैक्स जमा करने के अलावा सभी वार्डाे में टीसी घरों पर जाकर भी टैक्स संग्रह करते है। अभी तक घरों या अन्य प्रतिष्ठानों से टैक्स जमा करने पर भवन स्वामी को एम ए सी-2 प्रपत्र के माध्यम से रसीद दी जाती थी। उन्होंने बताया कि नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर शुक्रवार को सभी कर संग्रह कर्ताओं को पोस मशीने दे दी गयी है। सभी करदाता ऑन लाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अपने घर पहुंचे कर संग्रह कर्मचारी को टैक्स जमा करा सकते हैं। नकद जमा कराने पर भी मशीन से रसीद दे दी जायेगी।
इससे पूर्व आज दोपहर नगरायुक्त ने अपने कार्यालय में मशीन का डेमो देखा। आईडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने पोस मशीन का डेमो देेते हुए मशीन की उपयोगिता से अवगत कराया। इसके पश्चात कर संग्रह कर्ताओं के लिए हाउस टैक्स प्रभारी अपर नगरायुक्त मृत्युंजय को यह मशीने प्रदान की गयी। इस दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी दिनेश यादव व लेखाधिकारी राजीव कुशवाह आदि मौजूद रहे।