माता के मरणोपरान्त नेत्रों का दान किया

सहारनपुर। रोशनी आईबैंक की मुहिम निरन्तर रंग ला रही है। जागरूकता के कारण ही अधिकांश लोग रोशनी आई बैंक की मुहिम में शामिल हो रहे हैं और नेत्र दान के लिए प्रेरित हो रहे। इसलिए अब तक 876 नेत्रदान कराये जा चुके हैं। रोशनी आई बैंक के अध्यक्ष सूरज जैन ने बताया कि टीम को राधा स्वामी परिवार के वयोम मेहरा से जानकारी मिली कि पंकज अरोड़ा अपनी माता जी के मरणोपरान्त उनकी आंखों का नेत्रदान करना चाहते है।

 तत्काल टीम ने पंकज अरोड़ा के आवास पर पहुंचकर उनकी माता जी के नेत्रों का कोर्निया निकाल लिया ताकि किसी अन्य के जीवन में उजाला लाया जा सके। इस मुहिम में चीफ मेडिकल डायरेक्टर डॉ.श्वेता, डा.श्राॅफ चैरिटेबि हाॅस्पिटल आमिर खान, टैक्नीशियन सिया कश्यप, अध्यक्ष सूरज जैन, वी.पी.त्यागी, डॉ.ए.के.सिंह शामिल रहे।