लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव की तैयारियों में जुटी है। भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। जिसके लिए पार्टी ने मिशन 80 रखा है। मिशन 80 को पाने के लिए पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके लिए बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है।
इस रणनीति के तहत बीजेपी उन सीटों पर ज्यादा ध्यान देंगी, जिन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि भाजपा लोकसभा चुनाव में एक बड़ी जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है। बीजेपी 80 की 80 सीटों को जीतना चाहती है। मिशन 80 के लक्ष्य को पाने के लिए बीजेपी अब विपक्ष के कब्जे वाली सीटों पर दिग्गजों को मैदान में उतारने की रणनीति तैयार कर रही है।
इनमें फिल्मी हस्तियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारी और कई बड़े चेहरे हो सकते हैं। पार्टी का फोकस उन 14 सीटों पर है, जिन पर अभी विपक्षी दलों का कब्जा है। जानकारी यह भी है कि पार्टी बसपा के मौजूदा सांसदों को भी बीजेपी में शामिल कराकर चुनाव मैदान में उतार सकती है।
इसके अलावा अन्य पार्टियों के जाने-माने चेहरों और जातीय समीकरण को देखते हुए कई नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जा सकता है। बीजेपी अपनी रणनीति के तहत कई बड़े दिग्गजों को मैदान में उतार सकती है। इनमें से मोदी सरकार के मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पंकज चौधरी, अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर, संजीव बालियान, जनरल वीके सिंह, भानू प्रताप वर्मा कई बड़े चेहरों को मौका दिया जाएगा। इसके अलावा अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, कानपुर जैसी सीटों पर फिल्मी जगत की कई हस्तियां को टिकट दिया जा सकता है। इस तरह बीजेपी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करना चाहती है।