लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती का मामला अब तूल पकड़ ली है। 69000 शिक्षक भर्ती में नौकरी पाने के लिए आवेदक लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इसी के चलते आज आवेदक अचानक मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंच गए। अभ्यर्थी चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे और कुछ महिला अभ्यर्थी बैरिकेटिंग तक पहुंच गईं। इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्टूडेंट्स को दूसरी जगह पहुंचा दिया। बता दें कि 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित रहे अभ्यर्थी काफी समय से प्रदर्शन कर रहे है। आज काफी संख्या में अभ्यर्थी सीएम से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे।
रणनीति के तहत अभ्यर्थी पुलिस को चकमा देते हुए अलग अलग दिशा से आए। इसी बीच कुछ महिला अभ्यर्थी गेट के पास बैरिकेटिंग तक पहुंच गई। वहा उपस्थित महिला पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और जबरदस्ती जीप में बैठाकर ईको गार्डेन पहुंचा दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया। सीएम आवास चैराहे से हटाने के बाद पुलिस ने उनकी बात सुनी और उन्हें सीएम से मुलाकात का आश्वासन दिया है। यह अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उनके परिणाम में एक नंबर जोड़कर फिर से रिजल्ट जारी करने और नियुक्ति देने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह 66 दिन से ईको गार्डेन में धरना दे रहे हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि कल जब उनके प्रतिनिधिमंडल की महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से बातचीत हुई तो उन्होंने दबाव देकर धरना समाप्त करने को कहा जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी है और वह सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहते हैं। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी विभाग में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। अब पुलिस ने उन्हें सीएम से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है।