30 किलो पॉलीथिन बरामद 15 हजार जुर्माना

-लुहानी सराय में अतिक्रमण करने वालों पर भी जुर्माना लगाया

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज भी महानगर के अनेक बाजारों में अतिक्रमण  व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 30 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया और सड़कों पर रखा अनेक दुकानदारों का सामान जब्त कर कुल 19 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

नगर निगम द्वारा आज अतिक्रमण प्रभारी व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह के नेतृत्व में जीपीओ रोड, अग्रसेन चौक, रेलवे रोड, पुल खुमरान व लोहानी सराय में अतिक्रमण व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया। पुल खुमरान क्षेत्र में करीब दस दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन की जांच की गयी। एक दुकान से 30 किलो पॉलीथिन बरामद की गयी और 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा पॉलीथिन बरामद हुयी तो भारी जुमाना लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

इसके बाद जब निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता लोहानी सराय पहंुचा तो अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गयी।  लोहानी सराय में करीब एक दर्जन दुकानों से अतिक्रमण हटवाया और सामान सड़क पर फैलाकर रखने वाले चार दुकानदारों पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त जीपीओ रोड, अग्रसेन चौक, रेलवे रोड पर भी अनेक दुकानों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया, अनेक दुकानदारों का जब्त कर निगम लाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण प्रभारी व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह के अलावा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, हेमराज सिंह, प्रवीण, प्रदीप व मौ.तोसीफ आदि शामिल रहे।