नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन में भारत में सोना खरीदना शुभ माना जाता है। खासकर नवरात्रि और दिवाली जैसे मौके पर तो इसकी डिमांड काफी तेज रहती है। सोने की खरीदारी पर रिटर्न की बात करें तो करीब एक साल में सोने की कीमत में 20 प्रतिशत की तेजी आई है। इस दौरान घरेलू मार्केट में सोने की कीमत 10,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 60,700 हो गई हैं।
सोने से भारत में लोगों का भावनात्मक जुड़ाव भी है और निवेश के लिए एक परंपरागत साधन भी है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए सोने की कीमतें ऊंची बनी रहेंगी और अच्छा रिटर्न देती रहेंगी। बीते 20 अक्टूबर को सोना पांच महीने के शिखर पर पहुंच गया था। इजरायल-हमास युद्ध के व्यापक मध्य पूर्व संघर्ष में बढ़ने की चिंताओं के बीच सेफ हेवल डिमांड के चलते पिछले दो हफ्तों में इसमें लगभग 9% की बढ़ोतरी हुई है।
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो हाजिर सोना 0.2ः बढ़कर 1,976.99 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 1,988.10 डॉलर पर स्थिर था। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने-चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत आज (25 अक्तूबर को) नरमी के साथ हुई। डब्ग् पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 60,537 रुपए के भाव पर खुला, जबकि चांदी 71,629 रुपए के भाव पर खुली।
खबर लिखे जाने तक सोना 60,481 रुपए और चांदी 71,620 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। एक्सपर्ट मानते हैं कि इस दिवाली सोने की कीमतें 62,000-62,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती हैं, जबकि चांदी की कीमतें 75,000 रुपए के लेवल को छू सकती हैं। उम्मीद यह भी है कि दिसंबर 2023 तक एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 64,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच सकती हैं और चांदी की कीमतें 85,000 प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती हैं।