IIT JAM 2024 Registration: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल है। आईआईटी मद्रास की ओर से कल, 13 अक्टूबर, 2023 को इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और अभी तक नहीं कर पाएं हैं, वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://jam.iitm.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
IIT JAM 2024 Registration: ये हैं अहम तिथियां
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 05 सितंबर, 2023
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 13 अक्टूबर, 2023
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट एग्जाम डेट- 11 फरवरी, 2023
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट एग्जाम रिजल्ट- 22 मार्च, 2023
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट स्कोर कार्ड उपलब्ध- 2 अप्रैल, 2023
IIT JAM 2024 Registration: ये देनी होगी फीस
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 900 और दो पेपर के लिए 1250 रुपये देना होगा। वहीं, अन्य के लिए आवेदन शुल्क एक पेपर के लिए 1800 रुपये देने होंगे। वहीं, दो पेपर के लिए 2500 रुपये देने होंगे। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
How To Register for IIT JAM 2024: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, JOAPS पोर्टल पर क्लिक करें! अब, JAM 2024 के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें। अब पूछे गए विवरण दर्ज करके पंजीकरण करें। अब नामांकन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। अब फॉर्म भरें, इमेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंटआउट लें।