नयी दिल्ली : नवरात्र से पहले वाले हफ्ते में सोना 1,857 रुपए और चांदी 2,636 रुपए महंगी हो गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वेर्ल्स एसोसिएशन के मुताबिक, बीते हफ्ते शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 56,539 रुपए था, जो अब 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इस दौरान चांदी की कीमत 67,095 रुपए से बढ़कर 69,731 रुपए प्रति किलो हो गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में इस हफ्ते 7 महीनों की सबसे बड़ी तेजी आई। शुक्रवार तक 1 हफ्ते में सोना 3% तेजी के साथ 1,886.40 डॉलर प्रति आउंस (करीब 55,385 रुपए प्रति 10 ग्राम) हो गया। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी रहने के आसार हैं। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के कमोडिटी और करंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में बॉन्ड यील्ड घट रही है और डॉलर कमजोर हो रहा है।
इससे गोल्ड को सपोर्ट जारी रहेगी। इसके अलावा घरेलू बाजार में त्योहारों के लिए मांग बढ़ेगी। इसके बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में डिमांड बढ़ने का असर कीमतों पर होगा। इससे दिवाली तक सोना 60 हजार और चांदी 73 हजार तक जा सकती है।
अगर आप इन दिनों सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना बेचने पर रोक लगा दी गई है।
जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी एचयूआईडी कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ ।452 इस तरह का रहता है। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।