PHD प्रवेश परीक्षा के लिए NTA ने बढ़ाई आवेदन की आखिरी डेट, यहाँ देखे कैसे करें आवेदन

PhD Entrance Test 2023: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी या जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय समेत अन्य से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके लिए अहम सूचना है। इन यूनिवर्सिटीज के लिए पीएचडी प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है। इसके अनुसार, अब इस प्रोगाम में प्रवेश के लिए कैंडिडेट्स 22 सितंबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://phd-entrance.samarth.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

PhD Entrance Test 2023: इस तारीख से करें फॉर्म में करेक्शन 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 22 सितंबर, 2023 तक कर दी गई है। इसके अलावा, फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 सितंबर, 2023 भी है। 

इसके बाद 23 से 24 सितंबर, 2023 के बीच तक कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को लगता है कि इस दौरान उनसे कोई गलती हो गई फॉर्म भरने में तो वे इसमे वे सुधार इन तिथियों के दौरान कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फाॅलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

DU, JNU, BHU, BBAU PhD entrance test 2023: पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन

पीएचडी रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in पर जाएं। इसके बाद, पंजीकरण पेज खोलें। अब विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। अब आपका लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा। अब लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें। अब दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज को सहेज कर रख लें।