नई दिल्ली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता है। मंगलवार को जब भारत सुपर-4 मैच में श्रीलंका से भिड़ा तो रोहित की कैचिंग क्षमता टीम के काम आई। स्लिप पर रोहित ने श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का कैच पकड़ कर मैच का रूख मोड़ दिया था। कैच के कोहली ने रोहित गले लगा लिया।
दरअसल, कप्तान दासुन शनाका का विकेट भारत के लिए सबसे अहम था। वह टूर्नामेंट में गजब के फॉर्म में हैं। रवींद्र जडेजा ने शनाका को स्लिप पर कैच करवा कर भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। स्लिप पर रोहित ने नीचे झुकते हुए गजब का कैच पकड़ा। रोहित के कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने कप्तान के साथ विकेट का जश्न मनाया।
वीडियो में स्लिप पर खड़े रोहित शर्मा ने ड्राइव लगाकर कैच लपका। रोहित के कैच पकड़ने बाद कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने कप्तान को जोर से गले लगा लिया। वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस ने इस मैच का सबसे खूबसूरत पल बताया।
शनाका के आउट होने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज दबाव नहीं झेल पाए और पूरी टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। दोनों टीमों के लिए स्पिनर सबसे प्रभावशाली रहे। भारत के लिए, कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि जडेजा ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह (2), मोहम्मद सिराज (1), और हार्दिक पांड्या (1) विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
श्रीलंका के लिए, डुनिथ वेललेज धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत के पांच स्टार बल्लेबाजों को आउट किया। असलांका ने 4 विकेट हासिल किए। जबकि महेश थीक्षाना ने एक विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ भारत एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गया है। फाइनल में दूसरे स्थान का फैसला गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से होगा।