फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'फुकरे 3' का क्रेज दर्शकों के बीच देखने को मिल रहा है। 'फुकरे 3' के मजेदार ट्रेलर ने वास्तव में दर्शकों के बीच उत्साह को अलग ही स्तर तक बढ़ा दिया है। ट्रेलर के बाद फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का पहला उत्साहित डांस नंबर जारी किया था। अब फिल्म की रिलीज में सिर्फ 10 दिन बचे हैं। ऐसे में फैंस का उत्साह और बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने 'फुकरे 3' के 'अनलॉक द मैडनेस' नाम के साथ विशेष प्रोमो जारी किया है, जिसमें असीमित फुकरापंती की एक झलक दिखाई गई है।
'फुकरे 3' लगातार अपनी रिलीज के करीब है। ऐसे में एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म से एक विशेष प्रोमो 'अनलॉक द मैडनेस' जारी किया है, जिसमें 'चूचा' का मजेदार अंदाज दिखा। वीडियो की शुरुआत फिल्म में पंडितजी की भूमिका निभाने वाले पंकज त्रिपाठी की आवाज से होती है, जो कहते हैं, "राजनीति में दो तरह के लोग होते हैं, जो सफल हो सकते हैं, एक चूचा जैसा और दूसरा भोली जैसी।" 'चूचा' ने भोली के खिलाफ चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की। प्रोमो में इस चुनाव में होने वाले हंसी-मजाक की एक झलक पेश की गई है।
हनी, चूचा, लाली, पंडित जी और भोली पंजाबन के साथ यह वास्तव में एक बार फिर जबर्दस्त मनोरंजन की गारंटी देता है। यूनिट हमें 'फुकरा बॉयज' की दुनिया में ले जाती है, जहां चूचा भोली पंजाबन के सामने चुनाव में खड़ा है और अब यह देखना रोमांचक होगा कि वह जीतेगा या नहीं। वहीं, दूसरी ओर ऋचा चड्ढा यानी 'भोली पंजाबन' की शादी रोकने के लिए वरुण शर्मा यानी 'चूचा' कहते हैं कि वह भोली के बच्चे के पिता बनने वाले हैं और प्रेग्नेंट हैं।
'फुकरे 3' का ट्रेलर पांच सितंबर को रिलीज किया गया था। सामने आए ट्रेलर ने फैंस को एक बार फिर 'फुकरों' की मजेदार दुनिया के दर्शन कराए। इसने कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पुरानी फिल्मों की यादें ताजा कर दीं। फुकरा गैंग- हन्नी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और पंडित जी एक बार फिर कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे। खास बात यह होगी कि इस बार चूचा, भोली पंजाबन के खिलाफ चुनाव लड़ता नजर आएगा।
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'फुकरे 3' लोगों को खूब हंसाने का वादा करती है। फिल्म में इस बार अली फजल नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा के जरिए निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।