नई दिल्ली : गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने CPL 2023 फाइनल में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 विकेट से हराकर खिताब पहली बार जीतने में सफल रही. बता दें कि गुयाना अमेजन वॉरियर्स 2013, 2014, 2016, 2018 और 2019 में रनरअप रही थी. वहीं, इस बार इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना की टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार सीपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया.
बता दें कि 44 साल के इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना ने सीपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई. वहीं, इमरान ताहिर ने सीपील का खिताब जीतकर कप्तान के तौर पर इतिहास रच दिया है. इमरान ताहिर बतौर कप्तान टी-20 टूर्नामेंट जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बता दें कि धोनी ने इसी साल आईपीएल का खिताब सीएसके को दिलाया था तो उस समय माही की उम्र 41 साथ थी.
फाइनल की बात करें तो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 18.1 ओवर में केवल 94 रन ही बना सके. जिसके बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 14 ओवर में 1 विकेट पर केवल 99 रन बनाकर मैच को जीत लिया. सईम अय्यूब ने 41 गेंद पर 52 रन और शाई होप में 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. वही, गुयाना वॉरियर्स की ओर से कप्तान ताहिर ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं, ड्वेन प्रिटोरियस के खाते में 4 विकेट आए. ड्वेन प्रिटोरियस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
अपनी टीम को खिताब दिलाने के बाद इमरान ताहिर काफी इमोशनल नजर आए. इमरान ने कहा कि, "जब उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया तो कई लोगों ने इसे गलत बताया. यह एक विशेष एहसास है. बहुत से लोगों ने बहुत सारी नकारात्मक बातें कहीं.. मैं बस ऊपरवाले को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं खुद पर विश्वास रखता रहा. आप सभी को प्यार, धन्यवाद सीपीएल.." बता दें कि जब इमरान ऐसी बातें कर रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे. वैसे, अब सोशल मीडिया पर इमरान की खूब तारीफ हो रही है.