BPSC 67th Mains Result 2023: जल्द जारी होगा रिजल्ट, देखे कैसे चेक कर सकेंगे नतीजे

BPSC Mains Result 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से राज्य सिविल सेवा परीक्षा यानी 67वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 30, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को किया गया था जिसके बाद से ही उम्मीदवारों को अपने परिणाम जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही समाप्त होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीपीएससी 67वीं मेंस रिजल्ट इस इस माह में कभी भी घोषित किया जा सकता है, हालांकि बीपीएससी की ओर से इस बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

BPSC 67th CCE Mains Result 2023: bpsc.bih.nic.in पर घोषित होंगे नतीजे

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया जायेगा। बीपीएससी मेंस रिजल्ट की घोषणा होते ही आप वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को मांगी गयी डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करना पड़ सकता है।

जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे उनको बीपीएससी की ओर से इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इंटरव्यू के लिए बीपीएससी की ओर से कॉल लेटर जारी किये जायेंगे। जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्राप्त होंगे केवल वे ही इस भर्ती के अंतिम चरण में शामिल हो सकेंगे।

BPSC Mains Result 2023: 802 पदों पर होनी है नियुक्ति

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में कुल 802 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं की मुख्य परीक्षा में कुल 11000 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। इन सभी को अपने नतीजे घोषित होने का इंतजार है। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।