मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन देश के लिए बलिदान होने वाले वीरों को समर्पित

सिरौली इलाके में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम हुआ संपन्न 

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद ग्रामीण इलाके के सिरौली , सिरौली पुरवा , सरैया बलदेव सिंह आदि कई अन्य गांवो में मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन , वीरों का वंदन देश के लिए बलिदान होने वाले वीरों को समर्पित कार्यक्रम हुआ संपन्न। 

इस कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल कुमार रावत (भाजपा कार्यकर्ता) , राम दुलारे (पंचायत मित्र), लाल जी रावत ,मनीष , वीरेंद्र कुमार ,ब्रजेश , सुभाष , मुनेश्वर , सरैया बलदेव सिंह प्रधान प्रतिनिधि मो अयूब , अमर सिंह सदरावां, संदीप , ऋतिक अवस्थी , आशा कार्यकत्री , पंचायत सहायक आदि लोगों द्वारा गांव गांव जाकर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

 इस कार्यक्रम में डी जे साउंड सिस्टम को ई रिक्शा पर रखकर ई रिक्शा को सजाकर उस पर साउंड सिस्टम रखकर ध्वनि के माध्यम से लोगों मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान वहां पर गांव के पुरुषों समेत गांव की महिलाएं भी उक्त कार्यक्रम में शामिल हुई।