हो जाओ तैयार सखियों,
शंकर जी पधारे हैं ।
गौरा जी भी साथ में,
गणेश जी को आए हैं।
ओम नमः शिवाय लिखकर,
बेल पत्र को सजाओ जी।
मंदार के फूलों से,
आसन इनका बनाओ जी।
लौंग,इलाइची,पान,सुपारी
भांग भी चढ़ाओ जी।
लंबी उम्र का वर पाने को
वेलपत्र भी चढ़ाओ जी।
हो जाओ तैयार सखियों,
गौरा जी पधारीं हैं।
बेली,चमेली के फूल से,
आसन इनका लगाओ जी।
चूड़ी,सिंदूर,बिंदी संग,
महावर भी चढ़ाओ जी।
लाली-लाली चुनर संग,
साड़ी भी पहनाओ जी।
अखंड सौभाग्य का वर पाने को,
सोलह शृंगार भी चढ़ाओ जी।।
हो जाओ तैयार सखियों,
गणेश जी पधारे हैं ।
गुड़हल,गुलाब के फूलों से ,
आसन इनका लगाओ जी।
लड्डू,पेड़ा संग में इनको,
मोदक भी चढ़ाओ जी।
लाल कुर्ता,पीला गमछा संग,
लाल आसन भी लगाओ जी।
सिद्धि बुद्धि पाने को इन्हें ,
दुर्वा भी चढ़ाओ जी।।
अर्चना भारती नागेंद्र
पटना (सतकपुर,सरकट्टी) बिहार