हिन्दू योद्धा परिवार ने तीसरी वर्षगाठ पर रक्तदान किया

सहारनपुर। हिन्दू योद्धा परिवार ने संगठन के 3 वर्ष पूर्ण हो जाने पर रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 151 लोगो ने रक्तदान कर निःशुल्क चैकअप कराया। चौधरी  विश सिंह काम्बोज संस्थापक हिन्दू योद्धा परिवार ने बताया कि उनके संगठन द्वारा अब तक यह सातवां रक्तदान कैंप लगाया गया है.. और यह सातवां कैंप उनके संगठन की तीसरी वर्षगांठ पूर्ण होने के उपलक्ष में लगाया गया है उन्होंने बताया कि उनके संगठन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चेकअप कैंप भी लगाया गया है.. जिसमें आए लोगों का फ्री हेल्थ चेकअप किया गया है।

वर्षा पराशर शर्मा संचालक महिला मोर्चा ने बताया कि व्यक्ति को रक्तदान समय-समय पर करते रहना चाहिए। रक्तदान कर इंसान एक दूसरे की जान को बचा सकता है. उन्होंने लोगों से अपील करी के जरूरत पड़ने पर रक्तदान करे और एक दूसरे की मदद करे.. उन्होंने कहा की भविष्य मे भी उनके संगठन द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन किया जायेगा।