महमूदाबाद , सीतापुर / मनोज पासवान : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के वाजिद नगर गांव में विगत तीन माह से सहयोग छात्र शिक्षा समिति संस्था द्वारा गांव के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। जिसके सम्बंध में रविवार को वाजिद नगर गांव में पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता व अभिभावकों को ट्यूशन क्लास सेंटर पर बुलाकर एक बैठक की गई ।
जहां पर आए हुए अभिभावकों से संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी करते हुए शिक्षा से जुड़ी बातों पर चर्चा की गई। और वहीं पर मौजूद लोगों से बात चीत करने के दौरान जानकारी की गई कि गांव में संस्था के आने से पहले बच्चों को कैसा अनुभव था और अब जो गांव गांव में संस्था द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जा रही है तो इससे पहले से अब क्या परिवर्तन आया है।
तो वहीं वाजिद नगर गांव निवासी रमेश, राम प्रसाद, गीता देवी, माया देवी, जानकी आदि महिलाओं समेत कई अन्य अभिभावकों से संस्था द्वारा प्रदान कराई जा रही शिक्षा के सम्बंध पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पहले हम लोगों के बच्चे पढ़ने व लिखने में बहुत कमजोर थे। लेकिन जबसे वाजिद नगर गांव में सहयोग छात्र शिक्षा समिति संस्था आई है तबसे गांव के लगभग सभी बच्चे पढ़ने लिखने में काफी ज्यादा तेज हो गए है। और उन्हें जो पहले पढ़ना लिखना नही आता था।
उससे कहीं अब ज्यादा ज्ञान आने लगा है और सभी अभिभावकगण समिति के सभी पदाधिकारियों समेत पूरी टीम को बधाई देते है। और हम लोग आशा करते है कि एक दिन यह संस्था काफी दूर दूर तक अपना नाम रोशन करेंगी। और इस संस्था द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाई जा रही है एवं समय समय पर बच्चों को निशुल्क शिक्षा से सम्बन्धित सामग्री भी बितरीत की जा रही है। और जो भी कार्य इस संस्था के द्वारा किए जाते है वह सभी कार्य निशुल्क किए जा रहे है। इस दौरान वहां पर दीपू, जगन्नाथ आदि समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहें।