अचानक गिरा हाईटेंशन विद्युत तार, टला बड़ा हादसा

कर्नलगंज, (गोण्डा)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज बसस्टॉप से परसपुर रोड स्थित पाटेश्वरी मिष्ठान भंडार (बरिया बाबा होटल) के सामने गुरुवार को अचानक ग्यारह हजार की हाईटेंशन विद्युत लाइन की सप्लाई का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत बस इतनी थी कि कोई उसकी चपेट में नहीं आया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

फिलहाल विद्युत तार गिरने की सूचना पर आनन-फानन में पहुंचे विभागीय कर्मचारियों द्वारा विद्युत तार को हटाया गया और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया। मालूम हो कि कर्नलगंज-परसपुर रोड स्थित पाटेश्वरी मिष्ठान भंडारबरिया बाबा होटल सहित आस पास छोटे वाहनों और यात्रियों की अक्सर भारी भीड़ रहती है। कुशल बस इतना था कि विद्युत लाइन गिरने से कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए मौके पर जुटे रहे।