जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की मतगणना शांति पूर्ण संपन्न

मार्टिनगंज आजमगढ़। ब्लाक सभागार में  सुबह 8 बजे से जिला पंचायत क्षेत्र सुरहन के 8 प्रत्याशियों की  मतगणना शुरू हुई जिसकी 5वें राउंड की काउंटिंग में रंजना पत्नी सुनील को 3152 मत मिले और उर्मिला को 2633 मत  वहीं रंजना पत्नी सुनील ने उर्मिला से 519 मतों की बढ़त बनाए हुए  जीत हासिल की जहां दूसरे स्थान पर उर्मिला रहीं वहीं रंजना के जीत की खबर लगते ही समर्थकों ने मिठाईयां बाट कर अपने नव निर्वाचित महाप्रधान का फूल मालाओं से स्वागत किया।