सहारनपुर। 26 यू.पी.गल्र्स बटालियन ने आज स्थानीय जे.बी.एस. कन्या इण्टर कालेज से एक साइकिल रैली निकाली। रैली 26 उ.प्र.बालिका वाहिनी की प्रशासनिक अधिकारी मेजर शशी मेहता के मार्गदर्शन में निकाली गयी। रैली को सम्बोधित करते हुए मेजर शशी मेहता ने बालिकाओं को खेलों के महत्व की जानकारी दी था समझाया कि खेलों के माध्यम से ही हम अपने स्वास्थ्य की उचित देखभाल कर सकते हैं। रैली जेबीएस गल्र्स इण्टर कालेज से शुरू होकर लकड़ी बाजार होते हुए वापस कालेज में आकर सम्पन्न हुई। रैली में मुख्य रूप से श्रीमती प्राची रवत, हवलदार मुकेश कुमार चौधरी सहित 38 कैडेटों ने प्रतिभाग किया।
एनसीसी कैडिटों ने निकाली साईकिल रैली