शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने में सक्षम : विजय दानव

सहारनपुर । भावाधस के संचालक व शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष विजय दानव ने  समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाएं ताकि बच्चे समाज में रुतबा हासिल कर सके। ’दिल्ली रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि भावाधस की स्थापना दिवस 24 मई 1964 को पंजाब के प्रसिद्ध शहर लुधियाना में की गई थी। 

उस समय से लेकर समस्त समाज एकता व अखंडता के तहत धार्मिक व राष्ट्रीय समाधानों के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत वाल्मीकि समाज के लोग इस क्रांति रूपी’ ’भावाधस के रथ को आगे बढ़ाते हुए लोगों व समाज में नई’ ’जागरूकता पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भावाधस की शाखाएं पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी स्थापित की गई हैं। भावाधस संगठन के द्वारा भगवान’ ’वाल्मीकि जी के प्रचार को पहुंचाने के लिए धार्मिक कार्यक्रम करवाए जाते हैं।’

’भावाधस के संचालक व शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष विजय दानव ने नौजववानों से अपील की कि वह नशे जैसी बुराईयों से दूर रहकर अच्छे कार्याे व पढ़ाई में’ ’बढ़-चढ़कर रुचि रखे। उन्होंने भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जिले मे भावाधस को मजबूत’ ’करने का काम किया साथ साथ उनके द्वारा समाज के उत्थान के लिए भी काफी काम किए।

’भावाधस भारत के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने समाज के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया, उन्होंने कहा कि आज बिजनौर में आयोजित संत समागम में सहारनपुर सहित भारी संख्या में पहुंचेंगे, सहारनपुर से ’बिजनौर जाते हुए कई मार्गों पर’ ’भावाधस के संचालक व शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष विजय दानव, राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया।’

’इस दौरान प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश, गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, आनन्द बिरला मंडल प्रमुख भावाधस सहारनपुर,कृतिक बिरला, निकुंज बिरला, राकेश राणा, सचिन सौदाई, रजत डबराल, गौरव चौहान , अमित गोल्डी, विश्वास घावरी अरविंद पालीवाल मुख्य सलाहकार सहारनपुर पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।