सर्पदंश से बच्चों की मौत पर पिता की तबीयत बिगड़ी, गांव में भय का माहौल

लालगंज, प्रतापगढ़। लालगंज के धधुआ गाजन में बीती रविवार को सर्पदंश से दो बच्चों की दर्दनाक मौत को लेकर गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बुधवार की सुबह शौच गये मृतक बच्चों के पिता बब्लू यादव को भी सांप द्वारा फुंफकारने पर लोग और भयभीत हो उठे। बबलू यादव सुबह घर के शौचालय में गया। अचानक वहां बैठे सांप को उसने फुफकारते देखा। 

चीख के साथ बबलू वहीं अचेत हो गया। उसकी चीख सुनकर परिजन भागकर पहुंचे। परिजनों को आशंका हुई कि बबलू यादव को भी संाप ने डस लिया है। अचेतावस्था में परेशान परिजन बबलू को लालगंज ट्रामा सेण्टर ले आये। यहां चिकित्सकों ने घंटो उसका इलाज व परीक्षण किया।

तब पता चला कि सांप ने बबलू को डसा नही है। काफी देर बाद बबलू को होश आया तो परिजनों ने राहत की सांस ली। बबलू को भी सांप डसने की बात गांव में फैल गयी। बड़ी संख्या में डरे सहमे ग्रामीण भी अस्पताल में पहुंच गये। लोग बबलू के सुरक्षित होने पर सामान्य हो सके। बतादें सांप के काटने से बबलू यादव के पुत्र अगम 08 तथा अर्नव 05 की मौत हो गयी थी। मासूम बच्चों की मौत से अभी घर परिवार के लोग सदमें से उबर नही पाये हैं।