मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध सरकार की देन, नौकरशाही से जनता परेशान - रमाशंकर विद्यार्थी पूर्व सांसद

ब्यूरो  / बलिया। समाजवादी पार्टी लोक सभा सलेमपुर के प्रभारी पूर्व सांसद रमाशंकर राजभर बांसडीह विधानसभा  के ग्राम राजपुर ,आसचौरा, पीठाइच में आयोजित समाजवादी जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा की देश प्रदेश की सरकार जनता के असल मुद्दो से ध्यान भटकाने में माहिर है,मंहगाई,बेरोजगारी,अपराध,भ्रष्टाचार इनके एजेंडे में नहीं है,गरीबी बढ़ रही है ,ब्यवसाई परेशान है, किसान परेशान है फीस बढ़ाने से छात्र निराश है। 

संविदा के नौकरियों से बेरोजगार गुस्से में है,तहसील थाना में भ्रष्टाचार बढ़ा है,अधिकारी बेलगाम हो गए है, वृद्धा,विधवा,विकलांग, किसान पेंशन धारक बैंको के अदला बदली, केवाईसी, एनएसपीआई के चक्कर में रोज आफिसों में दौड़ रहे है, इस बार 24 के चुनाव में इस बेलगाम सत्ता को इंडिया गठबंधन बेदखल करेगा। कार्यक्रम  को प्रभात मोर्या,शशिकांत मोर्या,रामाशीष राजभर,ओमप्रकाश राजभर,अनिल राजभर,अच्छेलाल राजभर ,सरोज प्रधान,श्रीप्रकाश राजभर,हरेंद्र यादव मदन,मनोज पांडे ,मदन राम आदि लोगो ने चौपाल को संबोधित किया।