9 सितम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: जनपद न्यायाधीश
सहारनपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में 9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सहारनपुर एवं जनपद की समस्त तहसीलों में किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला जज श्रीमती अर्पणा पाण्डेय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव,अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण हो तथा इसमें आम जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु मोबाईल वैन को जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी, माननीय पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री संजय कुमार, प्रथम अपर जिला जज ललित नारायण झा, अति. प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द शुक्ला, बार एसोसियेशन के सचिव श्री मुनव्वर आफताब अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने बताया कि यह मोबाईल वैन सहारनपुर के सभी गांवों तहसीलों, पंचायतों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में में 2 सितम्बर से 3 सितम्बर तक आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में एवं विभिन्न कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करेगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का मकसद आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निपटाना है, जिसमें दोनों पक्षों की जीत होती है। राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वाद की कोई अपील नही होती तथा अदा की गयी कोर्टफीस भी वापिस हो जाती है। अतः सभी विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं समस्त हितधारको से आहवान किया कि वे इस महत्त्वपूर्ण कार्य में सहभागी बने और अधिक से अधिक वाद निस्तारित करायें ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाया जा सके। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, सिविल बार एसोसियेशन के सचिव अधिवक्तागण एवं कोर्ट स्टाफ उपस्थित रहे।