महावीर चक्र विजेता मेजर-आशाराम को श्रद्धाजंलि दी

सहारनपुर। 21 सितम्बर 1965 को पाकिस्तान से हुई जंग में देश पर बलिदान हुए मरणोपरांत महावीर चक्र विजेता मेजर-आशाराम त्यागी को शत शत नमन किया। समाजसेवी अर्जुन त्यागी के नेतृत्व में कलेक्टरेट रोड सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शाहिद मेजर आसाराम त्यागी महावीर चक्र विजेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया और उनके द्वारा देश के लिए किस प्रकार बलिदान दिया गया प्राण निछावर किए गए। 

उस पर विस्तार पूर्वक समाजसेवी अर्जुन त्यागी ने अपने विचार रखें और सरकार से मांग की के प्रत्येक कार्यालय में इन शहीदों की तस्वीर लगाई जाए जिससे कि लोग इन शहीदों से प्रेरणा ले और इनको नमन किया जा सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल कुमार दो जसवीर सिंह उमेश कुमार अक्षय कुमार रामकिशोर त्यागी के अलावा अन्य लोग भी मौजूद रहे।