पं. सदानंद शर्मा नाम मेरा,
नानक नगर में रहता हूँ।
गले में क्रास पहन कर,
नमाज अदा मैं करता हूँ।
कश्मीर से कन्याकुमारी,
बहुत बड़ा है घर मेरा।
हर युवती बहन मेरी,
हर युवक है भाई मेरा।
न पंजाबी न गुजराती,
न मैं राजस्थानी हूँ।
भारत मेरी माता है,
मैं बेटा हिंदुस्तानी हूँ।
टीकेश्वर सिन्हा ' गब्दीवाला '
घोटिया-बालोद (छत्तीसगढ़)