संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में मेला सम्पन्न

उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, मन्दिर में लगी कतारे

कुर्जा मेले में रात्रि जागरण, पैदल संघ, महाप्रसादी का हुआ आयोजन

मां संच्चियाय के जयकारों से गुंजा कुलदेवी मन्दिर

बाड़मेर। बुधवार को प्रातः भोर से पहले करीब सैकड़ों पैदल यात्रियों का संघ, हाथ में पताका, डीजे की धुन पर मां के जयकारो के साथ कुर्जा पैदल यात्रा संघ स्थानीय कल्याणपुरा से रवाना हुआ। मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल मालू व महामंत्री इजि. दिलीप जैन ने बताया कि 12 किलोमीटर का सफर प्रातः सूर्य उदय के साथ माता का दर्शन, पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी।

 इससे पहले कुर्जा में मंगलवार को देर रात तक भजन गायक धर्मसिंह दहिया व माता भक्त सोनू वडेरा ने मां सच्चियाय के भक्तो को भजनो के माध्यम से बांधे रखा। जागरण में संच्चियाय माता मन्दिर के भादवा तेरस के चढावे बोले गये जिसमें पक्षाल का लाभ कैलाशकुमार देवीचन्द मालू झाक हाल जोधपुर, वेश व महाआरती का लाभ राकेश कुमार पारसमल मेहता व जितेन्द्रकुमार पुखराज मेहता, तिलक का लाभ मांगीलाल राणामल मालू अगड़ावा हाल बाड़मेर, पुष्प माला चढाने का लाभ मेवीलाल नथमल मालू जिजनीयाली हाल बाड़मेर की ओर से लिया गया। 

रात्रि जागरण में बाहर वशहर के कई गणमान्य समाज के नागरिक उपस्थित थे। बुधवार को प्रातः पैदल संघ पहुंचने के साथ ही मां के श्रृगांर के साथ साथ भव्य आंगी रचना, विशेष लाईटिंग, फूलो व चोकलेट के द्वारा सजाई गई। उसके बाद लाभार्थी परिवार द्वारा  108 दीपक से मां की आरती उतारी गई। मालू भाईपा समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवरलाल मालू मालाणी व कोषाध्यक्ष पारसमल मालू कवास ने बताया कि अखिल भारतीय मालू भाईपा समाज की ओर से शनिवार को प्रातः कुर्जा पैदल संघ के साथ मेले का आयोजन हुआ।

 पैदल यात्रा संघ सुरेश आरंग व सुरेश मालू रामसर के नेतृत्व में 100 से अधिक युवक व युवतियो के साथ रवाना हुआ। मालू ने बताया कि माता के जयकारे के साथ पैदल यात्री कल्याणपुरा, प्रताप जी की प्रोल, करमु जी की गली, चौहटन रोड, कुशल वाटिका होता हुआ मां संिच्चयाय के रथ साथ कुर्जा मन्दिर पहुंचा। मालू ने बताया कि मेले में बाडमेर, चौहटन, गुडा, सनावडा, धोरीमन्ना, रामसर, जोधपुर, सांचौर, अहमदाबाद, सुरत, जिजनियाली सहित आस-पास से कई क्षेत्रो से हजारों मां के भक्त पधारे। मालू ने बताया कि मालू भाईपा समाज की ओर से हर माह चान्दनी तेरस को विशेष मेले का आयोजन होता है। वही कुर्जा मेले मे मालू भाइयो सहित अन्य जैन बन्धुओ ने दर्शन किए। 

कुर्जा मेले को चार चांद लगाने के लिए मालू भाईपा समाज, मां संच्चियाय सेवा मण्डल का विशेष सहयोग रहा। मेले के अवसर पर मां संच्चियाय सेवा मण्डल द्वारा मन्दिर में चार भटटी व चार भगोले भंेट कर मालू भाईपा समाज को सुपुर्द किए, इस दौरान अध्यक्ष मांगीलाल मालू सूरत द्वारा धन्यवाद दिया गया और कहा कि आप निरंतर सेवा दे रहे है इसके लिए मां आपकी मनोकामना पूर्ण करें। इस अवसर पर मालू भाईपा समाज सहित हजारो मां के भक्तो ने मां के दरबार में हाजरी लगाई।