जागृति।

सतर्क और चौकस होकर,

रहने की कला सीखने में,

तत्परता से आगे बढ़ने की कोशिश करते रहना चाहिए,

सफलता और समृद्धि को पाने में,

इस तंत्र की महत्ता को,

जरूरी से समझनी चाहिए,

यह जीवन में खुशहाली लाने में,

मदद करता है,

सफ़ल होने की सम्भावना को,

प्रशस्त करने में सबसे आगे रहता है।

जीवन की परमगति में,

इसकी बड़ी जरूरत है,

सुखद अहसास और सुकून देने वाली ताकत बनकर,

यह बड़ी जरूरी ताकत है,

यह आगे बढ़ने की एक उन्नत प्रयास है,

सफलता और समृद्धि को,

इसी बजह से मिलती आश है,

यह सफ़ल परीक्षण की कुंजी है,

ज़िन्दगी की पहली कुंजी है।

यह जीवन में खुशहाली लाने का,

बेहतरीन ढंग है,

सफ़ल होने की जरूरत और सत्संग है।

डॉ ०अशोक, पटना, बिहार।