महोत्सव कला संकृति के संरक्षण बौद्धिक विकास विचारधारा विस्तार के लिए आवश्यक है ।

आजमगढ़ । दिनांक 14 सितम्बर 2023  आजमगढ़ महोत्सव के पूर्व आयोजित कला का महासंग्राम ऑडिशन 13 सितंबर से 15 सितंबर के क्रम में आज लोककलाकार लोकविधा के आडिशन के दूसरे दिन लगभग सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी कला प्रदर्शन किया हरिऔध कला केन्द्र में आडिशन पूर्व एडीएम वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह का स्वागत बुके पुष्पगुच्छ देकर रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा व सूत्रधार संस्थान के सचिव राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रंगकर्मी अभिषेक पंडित के द्वारा किया गया। 

उसके बाद अपने संबोधन में एडीएम वित्त आज़ाद भगत सिंह ने आजमगढ़ महोत्सव 2023 के आयोजन के पूर्व होने वाले आडिशन के प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव की उपयोगिता के बारे में बताया उन्होंने बताया कि किसी भी शहर संस्कृति के लिए महोत्सव क्यों आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोककला का महत्व व संस्कृति के संरक्षण हेतु इस तरह के आयोजन अति आवश्यक है।

 आडिशन में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थान के   प्रतिभागियों ने भाग लिया 1 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के प्रतियोगियों ने  समूह गायन कर लोगों का मन मोहा।  2 गवर्नमेंट आईटीआई से आए प्रतिभागियों के समूह नृत्य व गायन ने लोगो को ख़ूब प्रभावित किया। 3 मूव डांस के कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सबको चकित किया।

 4 विधा लोकगायन कलाकार अखिलेश सागर लोकगायन, सुरजन राम  "कजरी"  विजय प्रताप तिवारी समूह "लोकगायन" विधा कजरी चैता, संस्कार, गीत, सोहर, सीताराम लोकविधा बिरहा, चैता, दयानिधि लोककलाकार विधा सोहर, चैता, आल्हा, विपिन पाण्डेय लोकगीत विकाश सिंह लोकगीत "कजरी" बरखा मिश्रा "लोकगायन" सोनू यादव संस्कार लोकगीत ने खूब प्रभावित किया। 

 जिसमे उन्होंने आजमगढ़ को आतंकगढ़ कहने वालो का विरोध कर आजमगढ़ को अयोध्या उपाध्याय हरिऔध तो राहुल सांकृत्यान अल्लामा शिबली नोमानी की भूमि बताया। वेदप्रकाश पाण्डेय " संस्कार लोकगायन"  कंचन भारतद्वाज "लोकगायन कजरी" साहआलम "सावरिया" लोकगायन कजरी विधा वीरेंद्र गुप्ता लोकगायन संस्कार सर्तिका दास लोककला एवेंजलिना शर्मा "गजल गायन" ने अपने गायन से सबको मंत्रमुग्ध किया ममता हलचल शशि शंकर पांडेय लोककला गायन प्रवेश प्रजापति लोकगायन हरीश कुमार प्रजापति लोक गायन आरती भारतद्वाज गायन शिला सिंह लोकगायन कजरी अनिल राजभर भोजपुरी गीत सत्यनारण दास सोहर सार्तिका दास प्रमुख रूप से भाग लिया आधान तीसरे और अंतिम दिन दिनाक 15 सितंबर को जारी रहेगा बाद निर्णायकों द्वारा कुशल गायक का चयन होगा।