इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के एमडी कार्यालय में संयुक्त सचिव-प्रथम का कार्यभार ग्रहण करने पर संजय मालवीय का मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन (इंटक) इंदौर द्वारा फूलों का गुलदस्ता सौंपकर अभिनंदन किया गया। फेडरेशन ने आशा व्यक्त की है कि जैसा रवैया पूर्व में फेडरेशन के साथ सहयोगात्मक रहा वैसा ही सहयोग भविष्य में भी कायम रहेगा।
श्री मालवीया ने फेडरेशन को आश्वस्त किया की सदैव कर्मचारी हित में सकारात्मक निर्णय फेडरेशन के सहयोग से निश्चित रूप से लिया जाता रहेगा । अभिनंदन कर्ताओं में रीजनल सेक्रेट्री एन के यादव, फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी क्षेत्रीय प्रचार सचिव मदन वर्मा " माणिक ", उम्मेदसिंह राजपूत, एन के जैन, जी एल मैनारीया, संजय सकरगाये, पी सी गुप्ता, वीरेन्द्र मिश्रा आदि शामिल हुए।