फिल्म 'आंख मिचोली' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्में निर्देशित कर चुके उमेश शुक्ला अब अपनी आगामी फिल्म 'आंख मिचोली' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जो भारतीय शादी की थीम पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म में दो बेमेल परिवारों के बीच होने वाले मतभेदों को दिखाया जाएगा। इसमें ड्रामा है, इमोशंस हैं और जबर्दस्त कॉमेडी भी।

मेकर्स ने 'आंख मिचोली' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। इस फिल्म के साथ दर्शकों का फेस्टिव सीजन और मजेदार हो जाएगा। सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया के एक्स हैंडल से फिल्म का पोस्टर साझा किया गया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'ओह माय गॉड और 102 नॉट आउट जैसी फिल्मों के निर्देशक उमेश शुक्ला एक बार फिर आप सभी का दिल जीतने आ रहे हैं। यह फैमिली एंटरटेनर फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर देगी।'

फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाया गया है। पोस्ट के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। यह फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, अभिमन्यु, परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर और विजय राज जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक सचिन-जिगर की जोड़ी ने प्रोड्यूस किया है। उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म को जितेंद्र परमार ने लिखा है। इसे सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है।