श्री राधा कृष्ण रासलीला के दूसरे दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिखाया गया

खरड़ (शमिंदर सिंह) : श्री राधा कृपा क्लब खरड़ की ओर से चल रही 9 दिवसीय रासलीला श्री कुंज बिहारी आदर्श रासलीला मंडल वृंदावन स्वामी बलराम बृजवासी द्वारा चल रही रासलीला दूसरे दिवस की लीला का मंचन हुआ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और बहुत सुंदर लीला दिखाई गई। 

दूसरे दिवस की लीला में भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिखाया गया नंद उत्सव बधाइयां नंद बाबा के द्वार बृजवासी ब्रज गोपी सभी बधाई ले लेकर के आए और सभी श्रद्धालुओं ने भी बधाई दी सभी भक्तजन आनंद में हो गए इस अवसर पर म्युनिसिपल काउंसिल खरड़ के प्रधान जसप्रीत कौर लोंगिया की ओर से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई एवं क्लब की ओर से जसप्रीत कौर लोंगियों को सम्मानित भी किया गया। 

जसप्रीत कौर लूंगी अनेक राधा कृपा क्लब कोबधाई का पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि यह पावन पवित्र रासलीला हर साल होनी चाहिए इस मौके पर प्रधान अमित सेठी,मोहित मित्तल ,भूपेंद्र शर्मा, पंडित चंदन, पंकज कपूर ,महेंद्र बजाज,राकेश जैन ,विक्की ,गंगा सिंहऔर अन्य मेंबर मौजूद है।