फिल्म 'जाने जान' से विजय वर्मा का पहला लुक हुआ जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'जाने जान' से अपना ओटीटी डेब्यू करेंगी। हाल ही में फिल्म से करीना कपूर का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। इसके बाद फिल्म के निर्माताओं ने अभिनेत्री के सह-कलाकार जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक जारी किया था। फिल्म के लिए अभिनेता ने बड़े पैमाने पर अपने लुक में बदलाव किया है। अब इसी क्रम में फिल्म से विजय वर्मा का लुक भी जारी किया गया है।

करीना कपूर खान सुजॉय घोष की क्राइम थ्रिलर जाने जान में अपने सह-कलाकार विजय वर्मा और जयदीप अहलावत के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं । यह जापानी लेखक हिगाशिनो कीगो के 2005 के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास ‘द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ का रूपांतरण है। निर्माताओं ने अगस्त में फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी किया था, जिसके बाद फैंस काफी उत्साहित भी हो गए थे। अब हाल ही में, फिल्म से विजय वर्मा का लुक भी जारी हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया, जिसमें विजय वर्मा नजर आ रहे हैं। पोस्टर में विजय को एक अंधेरे कमरे में खड़ा दिखाया गया है। पोस्टर के बैकग्राउंड में एक हरे रंग का बोर्ड है, जिस पर एक लिंक चार्ट है। वह शर्ट के ऊपर गहरे हरे रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि विजय किसी जासूस के किरदार में नजर आने वाले हैं।

बता दें कि ‘जाने जान’ का ट्रेलर कल डिजिटली रिलीज होगा। इस फिल्म में करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत मुख्य भूमिकाओं में हैं। जय शेवक्रमणि, अक्षय पुरी और थॉमस किम इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।